दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व बयानबाजी के बाद अब पोस्टर वॉर जारी है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सीधे तौर पर एक दूसरे पर सियासी हमला कर रही हैं। आम आदमी पार्टी ने हाल ही में एआई के जरिए एक पोस्टर बनाकर वायरल किया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा रमेश बिधूड़ी को बताया था। जिसपर खुद भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आप का फैलाया झूठ करार दिया था।
वहीं आज सोमवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी को भाजपा का सीएम फेस होने का दावा किया है। इसके साथ ही पार्टी ने आज सुबह एक अन्य पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा पर हमला बोला। आप ने पोस्टर में भाजपा को जेब कतरा बताया है। आम आदमी पार्टी ने पोस्टर में दिखाया कि भाजपा मुफ्त सुविधाओं के लिए खतरा है।
आम आदमी पार्टी ने सोमवार