VIDEO : बिग बॉस 18 को मिला अपना विनर…करणवीर मेहरा ने अपने नाम की ट्रॉफी

 मुंबई। ‘बिग बॉस 18’ के विजेता का ऐलान हो गया है। सारे कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं पॉपुलर टीवी एक्टर विवियन डीसेना दूसरे नंबर पर रहे। शो के होस्ट सलमान खान ने करणवीर मेहरा का नाम विनर के रुप में अनाउंस किया। बता दें कि करणवीर ने अपने गेम से दर्शकों का खूब दिल जीता था। यही वजह है कि उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले।   वोटिंग ट्रेंड में चल रहे थे सबसे आगे करणवीर बीते कई दिनों से वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि विवियन डीसेना ने भी उन्हें वोटों के मामले में कड़ी टक्कर दी, लेकिन आखिर में ट्रॉफी में करणवीर के पास गई। करण की जीत पर उनके फैंस परिवार वाले जमकर जश्न मना रहे हैं। शो के बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग ने पांचवे स्थान पर रहे।
50 लाख की प्राइज मनी भी मिली ‘बिग बॉस सीजन 18’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ करणवीर ने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की। वहीं विवियन डिसेना को भी इस दौरान कई प्राइज मिले। शो के फिनाले की शाम की बात करें तो वह काफी शानदार रही। सभी कंटेस्टेंट ने अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सबसे ज्यादा करण, शिल्पा और विवियन का डांस पसंद किया गया।
शो में पहली बार आए आमिर खान अभिनेता आमिर खान पहली बार बिग बॉस में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी और सलमान की कल्ट फिल्म अंदाज अपना-अपना के दूसरे पार्ट की घोषणा की। वह अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन्स के लिए फिनाले में आए थे। इस दौरान आमिर ने बताया कि वो सलमान खान का बिग बॉस हाउस देखकर काफी इम्प्रेस हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें