फिल्मी अंदाज में सफारी गाड़ी से कुचलकर प्रेमिका को मार डाला था
खून से लथपथ हालत में सड़क पर छोड़कर हो गया था फरार
पीजीआई पुलिस ने कत्ल की वारदात का किया पर्दाफाश
लखनऊ। राजधानी के पीजीआई में सालों से चली आ रही मोहब्बत की कहानी का दर्दनाक अंजाम हुआ जो फिल्मी कहानियों में नजर आ जाता है, लेकिन ये कहानी हकीकी है। जहां गिरजा शंकर पाल और गीता शर्मा दोनों जनपद रायबरेली के रहने वाले धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आए और फिर वृंदावन योजना में फ्लैट लेकर साथ रहने लगे इन दस सालों में दोनों की मोहब्बत खूब परवान चढ़ी और गिरजा गीता के हर नाज उठाने लगा। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन अचानक गीता ने मोहब्बत को शादी में बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और रोज पैसों की मांग जो पहले बिन मांगे पूरी होती थी।
वो जबरदस्ती में तब्दील होने लगी और नोंकझोक मारपीट तक नौबत आ पहुंची। जिसको लेकर गिरजा परेशान रहने लगा आखिरकार वही हुआ की सालों की मोहब्बत एक खौफनाक मोड़ पर आकर इन्तेकाम में तब्दील हो गई। कत्ल के दिन प्यार मोहब्बत भरी बातों में गीता को लेकर साथ अपनी यूपी 32 के0पी1007 वाइट टाटा सफारी स्टोम में बैठाकर घुमाने निकला और साथ ले जाकर गाड़ी से उतारा और फिर उसके ऊपर गाड़ी आगे पीछे कर रौद डाला और मौके से भाग गया। गंभीर हालत में लहूलुहान गीता सड़क पर पड़ी तड़पती रही जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी गिरिजा शंकर पाल पुत्र रामपाल पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। रविवार को उसे पकड़कर उसके पास घटना में इस्तेमाल सफारी बरामद की गई इसके ऊपर पूर्व में 6 आपराधिक मामले दर्ज जिसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।