पोस्टर में करंट ! महिला को लगा झटका, मौके पर मौत

  • अजमेर जिले के सावर गांव की घटना
  • परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

अजमेर। अजमेर जिले के सावर ​स्थित आलोली ग्राम पंचायत भवन के पास सरकारी योजना के बैनर में विद्युत करंट प्रवाह की चपेट में आने से चता देवी नामक महिला की शनिवार को मौत हो गई। हादसे को लेकर पूरे गांव में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और प्रशासनिक व विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने महिला के शव को उठाने देने से भी मना कर दिया। ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सावर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल राजेश मीणा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए एवं ग्रामीणों से समझाइश करने लगे ।

सावर थाने के हैड कांस्टेबल राजेश मीणा के अनुसार आलोली ग्राम पंचायत भवन के बाहर सरकारी योजना के बैनर में नरेगा के वरिष्ठ जनों की सूची चस्पा थी। बताते हैं कि महिला चता देवी उस सूची में नाम खोजने के लिए बैनर के पास पहुंची थी। बैनर के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही थी जिसमें विद्युत करंट प्रवाह हो रहा था। बैनर में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से महिला ने वहीं पर तडप कर दम तोड़ दिया। मौत की सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और शव को लेकर प्रदर्शन करने लगे

हैडकांस्टेबल राजेश मीणा ने घटना स्थल पर पहुंच कर विद्युत अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया है। गांव में तनाव व्याप्त है। ग्रामीण इसे बैनर लगाने वाले और विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बता रहे है। मामले की जांच जारी है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण जन प्रदर्शन कर रहे थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें