पिथौरागढ़ निकाय चुनाव: व्यय प्रेक्षकों के लिए लाईजनिंग ऑफिसर्स नियुक्त

[ उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन आयोग ]

उत्तराखंड। निकाय चुनाव में व्यय प्रेक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने राज्य सरकार के आदेश पर आवश्यक कदम उठाते हुए लाईजनिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति कर दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत नगर निगम पिथौरागढ़, नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट और नगर पालिका परिषद बेरीनाग के प्रेक्षक विवेक स्वरूप (वित्त नियंत्रक, समग्र शिक्षा देहरादून) के लिए लेखाकार कोषागार हेम चंद्र पाण्डेय को लाईजनिंग ऑफिसर बनाया गया है। वहीं, नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला और नगर पंचायत मुनस्यारी के प्रेक्षक ज्ञान चंद (उपायुक्त ऑडिट-2 हल्द्वानी, नैनीताल) के लिए सहायक कोषाधिकारी अस्कोट विनोद सिंह खड़ायत को जिम्मेदारी दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रेक्षकों के जिले में आगमन पर उनके ठहरने, आवश्यक उपकरण और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी लाईजनिंग ऑफिसर्स को सौंपी गई है। साथ ही, प्रेक्षकों के आने से पहले उनसे संपर्क स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाईजनिंग ऑफिसर्स को निर्देश दिये हैं कि उनके ओर से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन निर्धारित समय पर किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें