अलग-अलग सड़कों पर पड़े मिले गौवंश के अवशेष… नहीं सुलझ रही गुल्थी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बांसी थानाक्षेत्र के पछपेडिया पुल के पास नहर में आज सुबह गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौवंश के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई।

इस मामले को लेकर एक ग्रामीण ने बताया कि आज यंहा पुल के नीचे गाय या बछवा का सिर मिला है। पुलिस उसे ले गई है हम लोग चाहते है कि ऐसी घटना को करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे ऐसी घटना दुबारा न हो।

वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि बांसी डुमरियागंज मार्ग पर पछपेडिया पुल के नहर में गौवंश के अवशेष पड़े है इस सूचना पर पुलिस वंहा पहुंची और अवशेष कि कब्जे में लिया। इस मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें बनाई गई है जल्द ही इस घटना का खुलासा जर दिया जायेगा, साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें