राहुल गांधी के बयान पर AIIMS बोला- ‘इलाज के लिए सड़क पर नहीं रहते मरीज’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एम्स ने दावा किया है कि OPD (Outpatient Department) में इलाज के लिए मरीज रात में सड़क पर नहीं रहते हैं।

बता दें कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी यह बताना चाह रहे थे कि कैसे दिल्ली AIIMS में मरीजों को इलाज के लिए रात भर सड़कों पर इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने गंभीर स्वास्थ्य सेवाओं के संकट को उजागर करने का प्रयास किया। इसके बाद AIIMS ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि मरीजों को बाहर इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती और उनकी चिकित्सा सेवा में कोई कमी नहीं है।

AIIMS ने यह भी कहा कि ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण कभी-कभी इंतजार का समय बढ़ सकता है, लेकिन अस्पताल ने इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मरीजों के लिए अस्पताल के अंदर ही सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे सही समय पर इलाज प्राप्त कर सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें