भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के परसा राजा के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक और सीएससी संचालक को लूट लिया। लूट के बाद बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग कर की और भागने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से एक बदमाश पकड़ा गया। जबकि दूसरा मौका देखकर लूट के रुपए लेकर फरार हो गया।
वहीं, ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपित सदर कोतवाली क्षेत्र के राज मंदिर कला गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद की है और फरार आरोपित की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है।
रेस्टोरेंट चलाने वाले व्यपारी अंगद गुप्ता ने बताया कि जब वह और सीएससी संचालक शैलेन्द्र पैसा लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते मे ही बदमाशों द्वारा फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह में बताया कि लूट की घटना का असफल प्रयास किया है जिसमे एक बदमाश को पकड़ लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है लेकिन कोई भी पैसा नही लूट पाया गया है । एक तरफ जहां व्यापारियों का कहना है कि उनके साथ लूट की घटना हुई है तो वही पुलिस का यह मानना है कि लूट का सिर्फ असफल प्रयास हुआ है जिसे यह पता चलता है कि दोनों लोग में से कोई ना कोई एक झूठ बोल रहा है।