भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के गोंडा के गौरा चौकी में खंड दो की माइनर नहर में अचानक पानी छोडने से दर्जनों किसानों के गेंहू की फसल में पानी भर गया जिससे पफसल डूब गयी। इससे किसानों को नुकसान पहुंचा। किसानों ने नहर विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है। नहर में पानी छोड़ने से किसानों के दर्जनों बीघा गेहूं की फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो गई।
किसानों का आरोप है कि बिना नहर के मेडबंदी और साफ-सफाई कराने के लिए नहर में अचानक पानी छोड़ दिया गया। जिससे उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसान अब्दुल्ला ने बताया कि जब से नहर में पानी छोड़ा गया है तब से वह रात भर सो नहीं पा रहे हैं उनकी लगभग एकएकड़ गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि एक जगह नहर को बांध रहे तो दूसरी जगह नहर कट जा रही है खेत में पानी भरने से उनको अपनी रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है।
किसान पप्पू यादव ने बताया की उनकी डेढ़ बीघा जमीन में गेहूं की फसल लगी थी नहर विभाग के लापरवाही से पूरी गेहूं की फसल पानी में डूब गई है इनका आरोप है कि पिछले साल भी उनकी खड़ी फसल बर्बाद हो गई किसान लबेदी यादव ने बताया कि चार दिन से नहर में पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है और उनकी सरसों की फसल में पानी भर गया है।