भास्कर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुक्रवार को हजारों की संख्या में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने हजरतगंज के गोखले मार्ग पर स्थितमध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के बाहर धरना पर बैठे। विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
10 हजार संविदा कर्मियों ने मांग की है कि निजीकरण को वापस लेकर उन्हें 18000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए। इसके साथ ही संविदा कर्मियों ने उनके परिवार को दुर्घटना और हादसों के दौरान आर्थिक सहायता देने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के सामने की रोड घेरा। कार्यालय पर लोगों का आवागमन हुआ बाधित।