दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर दो बजे प्रदेश कार्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र ‘भाजपा का संकल्प पत्र’ जारी करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, संकल्प पत्र दिल्ली की महिलाओं, युवाओं और गरीब तबके पर केंद्रित है। संकल्प पत्र में गरीब परिवारों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली, मंदिर-गुरुद्वारों के लिए 500 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना की घोषणा की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि संकल्प पत्र तैयार करने के लिए भाजपा ने रामवीर सिंह विधूड़ी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था। संकल्प पत्र समिति ने दिल्ली के लोगों से विजय संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे। करीब 1,04,322 लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। सुझाव अभियान के लिए वीडियो वैन को भी दिल्ली में सड़कों पर उतारा गया। वैन के जरिए 60,754 सुझाव और करीब 40,000 सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए। इसके अलावा भाजपा संकल्प पत्र कमेटी ने करीब एक महीने तक आरडब्ल्यूए, लघु उद्योग,व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, डॉक्टर्स, शिक्षक, सफाई कर्मचारी, ऑटो चालक, झुग्गीवासी, पूर्वांचली, जाट, गुर्जर, सिख सभी वर्गों के बीच जा कर सुझाव लिए। प्राप्त सुझावों के आधार पर कमेटी ने लगभग 25 सूत्री संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया।