उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन साल की प्यार की कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी और प्रेमिका की शादी अलग-अलग व्यक्ति से होने वाली थी। इसलिए दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एक घंटे के अंतराल में दोनों की चिताएं जली। सुबह 8 बजे अतराडा गांवमें शिवांक और 9 बजे बवनपुरा गांव में सोनाली का अंतिम संस्कार हुआ।
24 वर्षीय शिवांक और 23 वर्षीय सोनाली एक दूसरे के साथ तीन साल से प्रेम के रिश्ते में बंधे थे। लेकिन दोनों के परिजनों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था। दोनों के परिजनों ने उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों की अलग-अलग शादी तय कर दी थी। इससे दुखी होकर शिवांक और सोनाली ने काजीपुर गांव के पास जाकर साथ में जहर पी लिया। दोनों ने अपने-अपने घरों में जाकर दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों की मानें तो 18 जनवरी को खरखौदा निवासी युवक से सोनाली की शादी होनी थी। वह बहुत खुश बताई जा रही थी। सोनाली ने मेडिकल कॉलेज में अपने साथ के कर्मचारियों सहित सभी जानने वालों को अपनी शादी का कार्ड स्वयं ही दिया था। गांव में चर्चा है कि घटना से एक दिन पहले मंगलवार की शाम को सोनाली शिवांक के साथ ही गाड़ी से शॉपिंग कर लौटी थी। उधर सोनाली के पिता का कहना है कि बेटी शॉपिंग की बात कह कर घटना वाले दिन शिवांक के साथ उसकी गाड़ी में गई थी। कुछ देर बाद हल्दी की रस्म होने के कारण परिजनों ने जाने से रोका भी था, लेकिन सोनाली जल्द लौटने की बात कहकर चली गई। करीब डेढ़ घंटे बाद ही परिजनों को दोनों के जहर खाने की सूचना मिल गई।
शिवांक ने अपने परिजनों से सोनाली से ही विवाह करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन दूसरी जाति होने के कारण परिजनों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसी के चलते चाचा उमेश त्यागी ने अपनी ससुराल हापुड़ जिले के गांव सिखेड़ा से उसका रिश्ता तय कर दिया था। उक्त रिश्ते से शिवांक खुश नहीं था।
अतराड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि शिवांक सुबह करीब 9 बजे घर से गाड़ी लेकर निकला था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही वह लौटा और एक पेस्टिसाइड की दुकान पर सल्फास खरीदने के लिए पहुंचा। दुकानदार ने बिना परिजनों की सहमति के सल्फास देने से इंकार कर दिया। बाद में उसने किसी अन्य दुकानदार से सल्फास के तीन पैकेट खरीदे। घटनास्थल पर गाड़ी से पुलिस ने सल्फास के दो खाली पैकेट व एक पैकेट भरा हुआ और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल बरामद की है।