शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनकी फिल्म इमरजेंसी को पंजाब में बैन करने की मांग की है। एसजीपीसी प्रधान हरजिंद्र सिंह धामी ने गुरुवार को इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। कंगना रनौत की फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने सीएम को भेजे पत्र में कहा कि इस फिल्म के माध्यम से सिखों को बदनाम किया जा रहा है। यह फिल्म पंजाब में नहीं चलने दी जाएगी। इस फिल्म में वर्ष 1984 के दौरान दरबार साहिब पर हुए हमले व सिख कत्लेआम को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में सिखों के राष्ट्रीय शहीद जरनैल सिंह भिंडरावाला का किरदार भी गलत तरीके से पेश किया गया है। इस फिल्म को पंजाब में रिलीज होने से तुरंत प्रभाव से रोका जाए। धामी के निर्देश पर आज एसजीपीसी के प्रतिनिधियों ने सभी जिला उपायुक्त को इस संबंध में ज्ञापन दिए हैं।