सीतापुर, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में संचालित खातों की आधार सीडिंग में सीतापुर को देश में प्रथम स्थान आमजन तक सुख दुःख की सूचनाओं को पहुँचाने का सबसे पुराना माध्यम डाकघर है, जो कि पत्र व्यवहार में ही नहीं बल्कि बैंकिंग क्षेत्र में भी लोगों के बीच विश्वसनीयता बरकरार रखे हुए है।
इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लोग ने बढ़चढ़ कर खाते खुलवाए
डाक विभाग की ओर संचालित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लोग बढ़चढ़ कर खाते खुलवाकर DBT के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके लिए खातों में आधार सीडिंग होना अनिवार्य है।
एक सौ पच्चीस करोड़ रुपया खातों में हुआ जमा
आधार सीडिंग में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सीतापुर शाखा ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए 8,30,708 खातों में आधार सीडिंग कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में सीतापुर शाखा में 10,00,757 खाते हैं जोकि देश में दूसरे स्थान पर है। इन खातों में 1,25,14,23,644 रुपये जमा हैं। आधार सीडिंग का कार्य सीतापुर डाक मण्डल में 1 प्रधान डाकघर, 41 उपडाकघर व 376 शाखा डाकघरों में किया जा रहा है। जिन खातों में आधार सीडिंग नहीं है वे खाताधारक अपने नजदीकी डाकघर से अपने खातों में आधार सीडिंग करवा सकते हैं।
दो सौ रुपये से इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खुलता हैं प्रीमियम खाता
डाक अधीक्षक पुरुषोत्तम नाथ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी डाकघर से दो सौ रुपये से इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का प्रीमियम खाता खुलवा सकता है जिस पर 2.5 प्रतिशत ब्याज देय है। खाताधारक सभी सरकारी योजनाओं की धनराशि इसके माध्यम से प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा मोबाइल, टीवी, फ़ास्टटैग रिचार्ज व बिजली के बिल व बीमा के प्रीमियम आदि का भुगतान भी किया जा सकता है।