बैंक अधिकारी सुनते ही कहीं भी न लगाए अंगूठा… खातों से निकल जाएंगे पैसे

भास्कर ब्यूरो

सीतापुर : भोलेभाले लोगो को बहलाकर कर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह लोगों को खुद को बैंक अधिकारी बताता था। 

थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम बेहटी मान साह थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को कुवरगड्डी नहर पट्टी के पास से गिरफ्तार किया। 

अभियुक्त के कब्जे से दो अदद फिंगर प्रिंट मशीन मय कनेक्टर तार, तीन अदद मोबाईल सेट, दो आधार कार्ड, तीन ATM कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आई डी कार्ड, एक मोबाईल कनेक्टर केबल सफेद, तीन सिम कार्ड नया पैकेट JIO DIGITAL LIFE, 10 सिम कार्ड पैकेट VI PREPAID, व रुपये 1020/- नगद  बरामद हुए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह किसी भी बैंक / सरकारी नौकरी में नहीं है, उसके द्वारा गले में आईडी कार्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर, फिंगर प्रिंट मशीन से कम पढ़े लिखे लोगों के KYC कराने के नाम पर अंगूठे का निशान व बैंक खाता की जानकारी लेकर रुपये निकाल लिये जाते हैं एवम् अपना नाम/जन्मतिथि बदल कर बनवाये गये आधार कार्ड पर  जरूरत के अनुसार लगा दिया जाता है।  12 जनवरी 2025 को उसने ग्राम गिरधरपुर में एक महिला का अंगूठा लगवाकर पांच हजार (5,000) रूपया निकाला था, बरामद शेष रूपये उसी से संबंधित है। घटना के सम्बन्ध में थाना सिधौली पर मु0अ0सं0 15/2025 धारा 318(4) बीएनएस  पंजीकृत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें