सो रहा था किसान… सुबह परिजन उठे तो निकल गई चीख

रायबरेली में सोते समय धारदार हथियार से एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव निवासी कल्लू यादव(50) का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए। उसके सिर और शरीर कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे लग रहा है कि किसी ने बार-बार धारदार हथियार से उस पर हमला किया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भदोखर थानाध्यक्ष का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है।जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें