भारत-पाकिस्तान सीमा पर 50 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

चंडीगढ़ : बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से साढ़े आठ किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। यह जानकारी आज सुबह बीएसएफ प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता के अनुसार, जवानों ने अमृतसर के गांव बल्लरवाल में सर्च के दौरान एक बड़ा पीले रंग का पैकेट बरामद किया। इसके अंदर 15 छोटे पैकेट थे। इनमें हेरोइन थी। हेरोइन की कुल वजन 8.560 ग्राम है। यह पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराया था। बीएसएफ ने हेरोइन को जांच के लिए लैब भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें