घने कोहरे में आपस में भिड़े वाहन, 100 बकरों की मौत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कोहराम देखने को मिला। यहां आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में 100 बकरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, टप्पल थाना इलाके के 49वें पॉइंट पर तड़के सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के कारण करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए।

एक बकरों से भरा ट्रक और सब्जियों से भरे तीन ट्रक के अलावा कार और अन्य वाहन आपस में टकरा गए। ट्रक में भरे 230 बकरों में से 100 बकरों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

हादसे में अंकुर (18) पुत्र बैरागी निवासी गोंडा के तरबगंज थाने के गोहानी, सिद्दीक खान(35) पुत्र नन्हें खान निवासी कानपुर देहात के अजगेन थाने के रेनापुर और मनीराम (50) पुत्र खरमान निवासी गाजीपुर के सादात थाने के कौडा घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें