आप सभी लोगों ने अपने जीवन में इस बात का अनुभव किया होगा कि आप किसी भी कार्य में खूब मेहनत करते हैं परंतु आपकी मेहनत के अनुसार धन की प्राप्ति नहीं हो पाती है, इन सबके पीछे आपकी किस्मत का बहुत बड़ा हाथ होता है, अगर आप भाग्यशाली है तो आप अपने किसी भी कार्य में सफलता हासिल कर सकते हैं, अगर आपका भाग्य आपका साथ ना दे तो आप चाहे कितनी भी कोशिश कर ले आपको अपने कामकाज का उचित परिणाम नहीं मिल पाता है।
आजकल के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में कामयाब होना चाहते हैं और किस्मत का साथ प्राप्त करना चाहते हैं परंतु इस संसार में हर कोई व्यक्ति भाग्यशाली नहीं बन सकता, ऐसे कुछ ही लोग भाग्यशाली होते हैं जिनको किस्मत के सहयोग से कामयाबी मिलती है, परंतु आप कुछ वास्तु में बताए गए उपायों को अपनाकर अपनी किस्मत में सुधार कर सकते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपाय बताने वाले हैं जिनको करने से आपका भाग्य उदय होगा और आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर हो सकती है।
आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े हुए इन उपायों के बारे में कई बार देखा गया है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक हो जाता है, जिसकी वजह से घर परिवार के सदस्य अक्सर तनाव में रहते हैं और घर परिवार में किसी न किसी प्रकार का वाद विवाद बना रहता है, अगर आपके घर या दुकान में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो इस स्थिति में आप अपने द्वार के आसपास सुंदर और खुशबूदार पौधे लगाएं, आप अपने घर या दुकान के मुख्य द्वार से कांटेदार या नुकीले पौधे हटा दीजिए क्योंकि इनकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
घर को सजाने के लिए बहुत सी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने घर में हिंसक दृश्य या हिंसक जानवरों की तस्वीरें लगा लेते हैं परंतु उनको इस बात का अंदाजा नहीं होता कि इसकी वजह से आपके जीवन में परेशानियां उत्पन्न होती है, अगर आप अपने घर में सुख शांति बनाए रखना चाहते हैं तो आप हिंसा दिखाने वाली तस्वीर ना लगाएं, विशेष रूप से आप घर या दुकान की दक्षिण पश्चिम दिशा में ऐसी तस्वीरें भूलकर भी ना लगाएं क्योंकि इसकी वजह से रिश्तो मे खटास उत्पन्न होने लगती है।
इस संसार में हर कोई व्यक्ति अपनी किस्मत का साथ पाना चाहता है परंतु हर किसी व्यक्ति को किस्मत का साथ नहीं मिल पाता है, ऐसी स्थिति में आपके घर की सीढ़ियां इसकी जिम्मेदार हो सकती है, कई बार घर या दुकान में बनी हुई सीढ़ियां आपके जीवन में परेशानियों का कारण बनती है, सीधे चढ़ाओ वाली सीढ़ियां अच्छी नहीं मानी गई है, तिरछी और घुमावदार सीढ़ियां भाग्यशाली मानी जाती है, अगर आपके घर या दुकान में सीधे चढ़ाव वाली सीढ़ियां है तो उसके नीचे 6 रोड वाला विंड चाइम लगा दीजिए, इससे चढ़ाव संबंधित वास्तु दोष दूर होता है और आपको अपनी किस्मत का सहयोग मिलने लगेगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो और आपकी धन-दौलत में कई गुना की वृद्धि हो तो ऐसे में आप अपने घर या दुकान की तिजोरी में नीचे और ऊपर की तरफ आईना लगाएं क्योंकि यह वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है, इसके अलावा अगर आप तिजोरी में चांदी या सोने का सिक्का रखते हैं तो इससे शुभ फल मिलता है।