69वें जन्मदिन पर मायावती का एलान – बाबा साहेब का अधूरा मिशन करेंगी पूरा

बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन जन-कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए बी.एस.पी. को पूरे तन, मन, धन से सहयोग करने का अपना संकल्प भी दोहरा रहे हैं और अब उनका बढ़-चढ़ कर यही नारा है “बाबा साहेब का मिशन अधूरा- बी.एस.पी. करेगी पूरा, मा. बहनजी करेंगी पूरा” जो बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल पर नहीं बल्कि बहुजन समाज के गरीब एवं अन्य स्वाभिमानी मेहनतकश समाज के लोगों के खून-पसीने की कमाई के अंशदान से ही पूरा होगा। इसके साथ ही अब मैं अपने जन्म-दिन के इस खास मौके पर भी देश में विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों में, समय-समय पर जन्में, अपने उन सभी महान सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों में भी खासकर महात्मा ज्योतिबा फूले, छत्रपति शाहूजी महाराज, नारायणा गुरू, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी आदि को भी पूरे तहेदिल से नमन् एवं आदर-सत्कार करती हूँ जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी इन वर्गों के लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए समर्पित की है।

उन्होंने मीडिया बन्धुओं को व पूरे देशवासियों को तथा बी.एस.पी. के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं आदि को भी नववर्ष सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। उन्होंने इस दौरान उन जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया, जिन्हें बी.एस.पी. की सरकार में शुरू व लागू भी किया गया व जिनसे फिर यू.पी. के ख़ासकर गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिम व अन्य अकलियतों की स्थिति में (अधिकांशः मामलों में) काफी बदलाव भी (सुधार) आया है। अब उन योजनाओं की देश में दूसरी पार्टियों की राज्य सरकारें भी काफी नकल कर रही हैं, लेकिन इन लोगों के प्रति उनकी नीति व नीयत साफ नहीं होने की वजह से फिर ये सरकारें इन्हें कोई विशेष लाभ नहीं दे पा रही हैं।

इतना ही नहीं बल्कि मेरी सरकार द्वारा यहां मज़दूरों, बेरोज़गारों, किसानों, व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों के साथ ही, युवाओं, छात्राओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं विकलांगों आदि के हितों में भी अनेकों नई-नई जनकल्याणकारी योजनायें शुरू व लागू भी की गई है, जिनसे इन्हें काफी लाभ पहुंचा है और जिनसे प्रेरित होकर अब पार्टी के लोग यहां फिर से यू.पी. में व यू.पी. की तरह पूरे देश में भी ऐसी ही जन-कल्याणकारी सरकार बनाने के लिए पूरे जी-जान से लगे हैं और यदि इसके लिए पार्टी द्वारा किये गये कार्यों के प्रति इनकी पूरी ईमानदारी व निष्ठा आदि होती है तो फिर यही मेरे जन्मदिन पर इनका हमेशा यह विशेष तोहफा भी होगा।

इस मौके पर पूर्व सीएम ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेवारी एवं दायित्व को समझते व निभाते हुये अपनी पार्टी व मूवमेन्ट के हित में पार्टी के लोगों को हमेशा की तरह, इस बार भी सावधानी के तौर पर उन्हें यह आगाह करना चाहती हूँ कि पिछले कुछ वर्षों से बी.एस.पी. के विशेषकर दलित बैस वोट को कमजोर करने व उसे तोड़ने के लिए अब यहां कांग्रेस, बीजेपी, सपा व अन्य जातिवादी पार्टियां भी आयदिन किस्म किस्म के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डे इस्तेमाल कर रही है। जिनसे इन्हें कदम-कदम पर जरूर सावधान रहना है।

हालांकि इस मामले में, मैं भी इन्हें समय-समय पर काफी सचेत करती रहती हूँ वरना ये सभी जातिवादी पार्टियां इन्हें कभी भी सत्ता में आसीन नहीं होने देंगी, और इसके बिना इन्हें बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों से, भारतीय संविधान में मिले कानूनी अधिकारों का सही से पूरा लाभ नहीं मिल सकता है। खासकर सरकारी नौकरियों में तो इनके आरक्षण को इन्होंने कोर्ट-कचेहरी की आड़ में काफी हद तक निष्प्रभावी (प्रभावहीन) ही बना दिया है। इतना ही नहीं बल्किी, SC, ST के साथ-साथ OBC वर्गों के लोगों को भी आरक्षण एवं अन्य कानूनी अधिकारों का अभी तक भी, इन्हें पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है और अब कांग्रेस पार्टी तो सही समय आने पर, इनके आरक्षण को ही, पूरेतौर से खत्म करने में लगी है। जिसका यह एलान भी कर चुके है।

ऐसे में कदम-कदम पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा संविधान को दिखाना व नीले कपड़े आदि पहनकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी करना यह सब यहाँ दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के साथ इनका छलावा व ढोंग नही है तो ओर क्या है? इस पर भी इन लोगों को जरूर ध्यान देना है जबकि देश में बीएसपी मूवमेन्ट के कारण दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों में परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व उनके निर्मित किये गये, मानवतावादी संविधान के प्रति आई जागृति व सत्ता संघर्ष हेतु आई चेतना आदि के कारण अब विशेषकर दलित एवं आदिवासियों के वोटों को हथियाने में इन सभी विरोधी पार्टियों में उनके चेहते बनने की काफी होड़ लगी हुई है किन्तु उनका हक छीनने में अभी भी कोई पार्टी पीछे नहीं है अर्थात् ये सभी पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे है और जिस प्रकार से जातिवादी सोच व द्वेष के तहत चलकर कांग्रेस पार्टी की सरकारों में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज के सभी महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों का हर स्तर पर उपेक्षा व अनादर किया गया है।

मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग भी, हर मामले में अब अपने आपको काफी असुरक्षित ही महसूस कर रहे है, जिससे इनका विकास भी रुका हुआ है। केन्द्र व राज्य सरकारों की भी गलत आर्थिक नीतियों के कारण, आयदिन देश में गरीबी बेरोजगारी एवं महंगाई आदि भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। जिससे विशेषकर यहाँ गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा परेशान व दुःखी है। ऐसे में अब मैं अपने जन्म-दिन के मौके पर सर्वसमाज के लोगों मे से खासकर दलित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के लोगों से यही कहना चाहती हूँ कि इन्हें अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए, अब बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी आदि के बताये हुये रास्तों पर ही चलना होगा, वरना इनकी जिन्दगी सदियों पुरानी यहाँ गुलाम व लाचार ही बनकर रह जायेगी जिससे बचने के लिए अब इन वर्गों के लोगों को एकजुट होना व सत्ता में आना बहुत जरूरी है साथ ही इसके लिए इनको कांग्रेस, बीजेपी व अन्य जातिवादी पार्टियों के सभी हथकण्डों से हमेशा ही सावधान रहना है। जिनके बारे में, समय-समय पर मैं खुद भी अपने लोगों को सचेत करती रहती हूँ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें