यूपी के इस जिले में दो करोड़ की लागत से बनेगा दंगल स्टेडियम

कानपुर । नगर पंचायत अटसू क्षेत्र में करीब साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें कान्हा गोशाला, जल निकासी, दंगल स्टेडियम, अंत्येष्टि स्थल की मंजूरी मिल गई है। जबकि प्रकाश व्यवस्था, पेयजल समेत अन्य प्रस्तावों की जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

जानकारी देते हुए नगर पंचायत चेयरमैन इंदु स्वदेश पोरवाल ने बताया कि खरगे का पुरवा गांव में पांच बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करवाकर कान्हा गोशाला बनेगी। इसके लिए एक करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। दो करोड़ रुपये से वंदन योजना के तहत दंगल स्टेडियम बनाया जायेगा। दो अंत्येष्टि बनाएं जायेंगे इनके लिए 58 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। जिसकी मंजूरी मिल चुकी है।

श्याम नगर में बनेगा शिव पार्क

31 लाख रुपये से बुलडोजर व लिफ्टर मशीन खरीदी जा चुकी हैं। 1.05 करोड़ रुपये से आदर्श नगर पंचायत योजना अंतर्गत आये हैं। श्याम नगर मुहल्ले में शिव पार्क बनाया जाएगा। इसी मुहल्ले में सड़क बनाने में ग्यारह लाख रुपये से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ सीसी सड़कों का निर्माण, एक करोड़ साठ लाख रुपये से पेयजल व्यवस्था, 50 लाख रुपये से तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा।

कस्बा के गांधी नगर वार्ड से अटसू कस्बे के चौराहे तक लाइट के लिए ओक्टोनल पोल लगाने में एक करोड़ दो लाख रुपये, दो करोड़ रुपये से शापिंग काम्प्लैक्स और बीस लाख रुपये से दो जिम बनाई जाएगी। जिसका प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही शासन स्तर से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि स्टेडियम, गोशाला, जल निकासी और अंत्येष्टि स्थल की मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही अन्य प्रोजेक्टों की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें