भास्कर ब्यूरो
कानपुर में पति पत्नी के बीच तकरार घर की दहलीज से कोर्ट तक पहुंच गयी। हालात इतने बिगड़े कि पति ने कोर्ट परिसर में ही पहले पत्नी के साथ गालीगलौज किया फिर तीन तलाक बोल दिया। महिला ने पति के खिलाफ कोतवाली थाने में तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पहले ही चल रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेल बाजार के मीरपुर कैंट निवासी महिला नेहा आफरिन के अनुसार उनका निकाह दिसंबर 2022 में मंगला विहार निवासी मोहम्मद शमीम से हुआ था। निकाह के बाद पति समेत ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रुप में 20 लाख रुपए की मांग करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस पर उन्होंने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन जनवरी को वह अपनी मां के साथ तारीख पर कोर्ट गईं थीं। आरोप है, कि पति ने कोर्ट परिसर में ही उन्हें तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने सोमवार को कोतवाली थाने में तहरीर देकर घटना की शिकायत की। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति मो. शमीम के खिलाफ तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।