भास्कर ब्यूरो
सीतापुर जिले के विकास खंड एलिया के विवादित खंड विकास अधिकारी शैलेन्द्र यादव रिलीव होने की बजाय अस्वस्थता का अवकाश लेकर छुट्टी पर चले गए है। वह स्वस्थ होने तक अवकाश पर रहेंगे। उनके स्थान पर ब्लाक पिसावां के खंड विकास अधिकारी अमित सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कमीशन बढ़ाने का लगा था आरोप
प्रधानों ने आरोप लगाया था की ब्लाक में होने वाले विकास कार्यो में जो कमीशनबाजी चलती है उसे बीडियो ने बढ़ा दिया है। जिसको लेकर प्रधानों ने बगावत कर दी थी और प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। हालांकि बाद में प्रधानों ने लिख कर दिया था कि बीडीओ पर लगाए जाने वाले आरोप गलत है। जिससे प्रधान संघ भी बैकफुट पर आ गया था।
पूर्व सांसद ने की थी डिप्टी सीएम से शिकायत
प्रधानों द्वारा जब पूर्व सांसद रेखा वर्मा से गुहार लगाई गई तब वह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिली थी और उन्होंने पूरी बात बताते हुए बीडीओ को हटाए जाने का पत्र दिया था। जिसे संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने उन्हें तत्काल ब्लाक एलिया से हटाते हुए लखनऊ सम्बद्ध कर दिया था।
सीडीओ की बैठक में भी उठा था मुद्दा
जब प्रधानों के साथ सोमवार 13 जनवरी को सीडीओ निधि बंसल ने बैठक की थी तब उसमें भी यह मुद्दा जोर पकड़ा था जिस पर सीडीओ ने प्रधानों को आश्वासन दिया था कि बीडीओ को आज ही रिलीव कर दिया जाएगा लेकिन रिलीव होने की जगह बीडियो छुट्टी पर ही चले गए।
विवादों के बाद अवकाश पर गए बीडीओ
बीडीओ को हटाए जाने का आदेश भले ही पूर्व में हुआ था लेकिन पुनरीक्षिन अभियान के चलने का कारण उन्हें 6 जनवरी तक हटाया नही जा सकता था। 7 जनवरी के बाद भी जब वह नही हटाए गए तब फिर से बीडीओ अख़बार की सुर्खियां बनने लगे थे। जिसके बाद 15 फरवरी को डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि बीडीओ अस्वस्थता के अवकाश पर चले गए है।