दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार

बुधवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में राष्ट्रपति यून सुक योल को हिरासत में ले लिया गया है। योल अपने हन्नाम डोंग आवास पर पिछले कई हफ्तों से छिपे हुए थे। उन्हें पकड़ने के लिए हजार से ज्यादा जांचकर्ता और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे।

दरअसल, यून सुक योल के सुरक्षा गार्ड और कानून एजेंसियों के अधिकारी आमने-सामने तब आ गए, जब जांच अधिकारी योल के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने गए थे। हालांकि गतिरोध के बावजूद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि लिस द्वारा योल को गिरफ्तार करने की यह दूसरी कोशिश थी। पहले भी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पूर्व राष्ट्रपति योल को गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की थी। योल ने पिछले महीने दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाने का एलान किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें