महाकुम्भ मेला क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध,पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करें श्रद्धालु

महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ के पहले एवं दूसरे पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रविवार से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही दूर—दराज से आने वाले छोटे एवं बड़े वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा कराने की योजना पर पुलिस के अधिकारी अपने मातहतों के साथ सघन चेकिंग शुरू कर दिया है।

पुलिस उपायुक्त नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रविवार भोर से ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के प्रमुख डायवर्जन, बैरियर पॉइंट तथा आपातकालीन योजना के रूट व बैरियर प्वाइंट पर लगे हुए पुलिस बल को चेक करते हुए कड़ा निर्देश दिया गया है।

पीपा पुल पर वाहनों के आने एवं जाने पर लगा प्रतिबंध

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के मौके पर आने वाली संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को सकुशल स्नान घाट तक पहुंचने एवं वापस जाने के मार्ग पर छोटे एवं बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वाहनों की तुलना में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिकता में रखा गया है।

श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के सीमावर्ती जनपदों कौशाम्बी, फतेहपुर, चित्रकूट, वाराणसी, जौनपुर,मिर्जापुर,भदोही,सतना,रीवां मध्य प्रदेश, से आने वाले सड़क मार्ग पर पार्किंग के लिए 102 स्थल निर्धारित किया गया है। जिनमें लगभग 5.5 लाख वाहनों को पार्क किए जाने की क्षमता है। वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण के लिए मार्गो व पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि छोटे एवं बड़े वाहनों की पहली पार्किंग भार जाने पर तत्काल अगली पार्किंग में वाहनों को पार्क कराया जाएगा तथा इसी क्रम में यह श्रृंखला आगे बढ़ती जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें