महाकुम्भ नगर, । विश्व हिंदू परिषद महाकुम्भ शिविर सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड में संगठन की गतिविधियों की तैयारी तेज हो गई हैं। विहिप के शिविर में सेवा विभाग एवं गोरक्षा के सम्मेलन होंगे। इसके अलावा सामाजिक समरसता सम्मेलन भी होगा।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर ने बताया कि प्रमुख कार्यक्रमों में संतों की मार्गदर्शक मंडल के साथ केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक भी आयोजित होगी। शिविर में 19 जनवरी को लखनऊ, मेरठ क्षेत्र के 4000 से अधिक माताओं, बहनों का सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें कुटुम्ब प्रबोधन, लव जिहाद, हिंदू संस्कारों का क्षरण, महिला सम्मान, स्त्री शक्ति के विषय पर मातृशक्ति को जागृत करने का यह कार्यक्रम होगा।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर एवं विग्रह का प्रतीक मॉडल संगम जहां देश दुनिया के 40 करोड़ भक्तों के आने का अनुमान है। पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है। विश्व हिंदू परिषद ने अनेक संगठन के कार्यक्रम शिविर में आयोजित कर रखा है। भक्तों के लिए सीता रसोई अनवरत चल रही है। अवध आदित्य फार्म जिसे वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि मॉडल के लाखों प्रतीक देश दुनिया में तैयार करके भेजे हैं। वह विश्व हिंदू परिषद के शिविर में अपनी टोली के साथ मुख्य द्वार पर 25 ऊंचाई 30 फीट का प्रतीक मॉडल तैयार कर रहे हैं जिसे आम श्रद्धालु भी दर्शन कर सकेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के साथ-साथ अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वन गमन स्थल पर 250 स्थान पर प्रतीक चिन्ह जगह-जगह लगाने की योजना है। सामाजिक समरसता के प्रतिमूर्ति रामानुजाचार्य जी की 18 फीट की मूर्ति भी परिसर में ही है विश्व हिंदू परिषद के अनेक नगर बनाए गए हैं जहां कार्यकर्ताओं को रुकने की व्यवस्था की गई है। झंडेवाला के द्वारा दिन रात भक्तों के लिए चाय की नि:शुल्क व्यवस्था परिसर में की गई है।
खबरें और भी हैं...
पीएम मोदी : भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है महाकुम्भ
महाकुंभ 2025, देश
महाकुम्भ का पहला स्नान : पौष पूर्णिमा पर सजा संगम तट, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में शाही स्नान और इसका महत्व …जानिए शुभ मुहूर्त और क्या है नियम
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर