
बिहार में सुबह 6.38 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। राजधानी पटना सहित कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। इसका केंद्र नेपाल में था। नेपाल के कई इलाकों में भी तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।बिहार में नेपाल की सीमा से सटे सभी जिलों में इसको महसूस किया गया।
अररिया और आसपास के इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। सुबह 6 बजकर 37 मिनट के आसपास करीब 35 से 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।जिसके कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घरों के लोग सड़क पर निकल बाहर आ गए।
मंगलवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक या घरों में बिछावन पर थे तो धरती के डोलने का अहसास हुआ।जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे से कन्फर्म किया और उसके बाद भूकंप के अहसास होने के बाद सुरक्षित बाहर निकले। नेपाल के कोसी प्रदेश के सिगात्से से 35 किलोमीटर दूर चीन में भूकंप का केंद्र बिंदु रहा। अररिया समेत नेपाल और उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया।














