सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे में हुए घायलों का हाल जाना और डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे
डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय, हल्द्वानी पहुंच कर भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।