सॉफ्टवेयर इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से उड़ाए 11.87 करोड़
नई दिल्ली । साइबर ठगों ने बेंगलुरू में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 11.87 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। यहां विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट किया और उसके बैंक खाते से करोड़ों रुपए उड़ा दिए। पुलिस के मुताबिक साइबर ठगों ने पीड़ित विजय कुमार को कॉल किया इसके बाद उनको बताया कि ये कॉल टेलीकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा की गई है। इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि आपके आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
कॉल करने वाले ठग ने बताया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मनी लाउंड्रिंग की गई है। आपके खिलाफ 6 करोड़ रुपए का मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस दौरान पीड़ित को डराने के लिए कहा कि उनके खिलाफ मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है और यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। साइबर ठगों द्वारा पीड़ित विजय के साथ वीडियो कॉल्स की गईं। पहले कॉल्स करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का ऑफिसर बताया। इसके बाद वीडियो कॉल्स पर बातचीत करने को कहा। इसके बाद विजय को डिजिटली अरेस्ट कर लिया गया और जांच में सहयोग ना करने पर गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।
इसके बाद पीड़ित विजय कुमार से जांच के नाम पर पर्सनल डिटेल्स लेकर बैंक डिटेल्स तक हासिल कर ली। इसके बाद विजय के बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन की गईं और टोटल 11.83 करोड़ रुपए उड़ा दिए। विजय कुमार ने साइबर इकॉनोमिक और नार्कोटिक्स पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।