डल्लेवाल का अनशन जारी, यूपी की खाप पंचायतों ने दिया आंदोलन को समर्थन; पंजाब बंद को लेकर होगी अहम बैठक

-पंजाब बंद को लेकर होगी अहम बैठक, रणनीति की जाएगी तैयार

चंडीगढ़ । फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को जारी था। उनकी हालत गंभीर होती जा रही है। उनका वजन काफी कम हो गया है। वहीं उनकी ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि आप कृषि विषय पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के आधार पर एमएसपी गारंटी कानून बनाएं।

दूसरी ओर किसान नेताओं ने दावा किया है कि यूपी की खाप पंचायतें भी किसान आंदोलन-2 के समर्थन में उतर आई हैं। वे 29 दिसंबर को बास हिसार में होने वाली खापों की महापंचायत का भी हिस्सा बनेंगी। इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में संघर्ष का ऐलान किया था। दूसरी ओर पंजाब बंद को लेकर कल खनौरी बॉर्डर पर अहम बैठक होने जा रही है। इसमें व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के नेता शामिल होंगे।

इस दौरान पंजाब बंद को लेकर तमाम रणनीति तैयार की जाएगी। इससे पहले किसान नेता सभी जिलों में बैठकें कर रहे हैं। पंजाब बंद सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक रहेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि कर्मचारियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत