क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मनाली के मालरोड पर डीजे की धुनों पर खूब धमाल मचा। पर्यटकों के स्वागत और मनोरंजन के लिए मनाली प्रशासन ने मालरोड पर खास इंतजाम किए हैं। 31 दिसंबर तक यानी नए साल की पूर्व संध्या तक यहां उत्सव जारी रहेगा।
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने डीजे और मालरोड पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा और डीएसपी केडी शर्मा भी उपस्थित रहे। एसडीएम ने बताया कि 31 दिसंबर तक मालरोड पर कार्यक्रम चलते रहेंगे। इसमें दिन में कुल्लवी नाटी और शाम को डीजे पर मस्ती होगी।
क्रिसमस और नए साल की तैयारियों के तहत प्रशासन और होटलियर्स ने बड़े होटलों को रंगीन लाइटों से सजाया है। मनाली मालरोड स्थित पर्यटन निगम का होटल कुंजम भी पर्यटकों के स्वागत के लिए सजा हुआ है। होटल के सामने मालरोड पर एक स्टेज लगाया गया है, जहां डीजे की व्यवस्था की गई है।
सात समंदर पार में तेरे पीछे पीछे आ गई… जैसे गानों पर खूब धमाल मचाया। माइनस डिग्री तापमान और हल्की बारिश के बावजूद पर्यटकों का जोश कम नहीं हुआ, और पूरा मालरोड डीजे की धुनों पर झूम उठा। 31 दिसंबर तक यहां और भीड़ जुटने की उम्मीद है। मालरोड पर खास तौर पर सजाया गया क्रिसमस ट्री पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है, और वे यहां सेल्फी और फोटो लेते हुए नजर आए।