kajal soni
सर्दियों ने बारिश ओर ओलावृति से अपनी दस्तक दे दी है ,ऐसे में ठंड़ काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. ऐसे में लोगो को घर से निकलने का बिल्कुल मन नही कर रहा है, कहीं न कहीं ठंड से लोगो के कारोबार में भी प्रभाव पड़ रहा है. लेकिन हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो वहां का दृश्य देखने लायक हो गया है यहां ताजा बर्फबारी से जहां के पर्यटन को पंख लग गए हैं। शिमला समेत अन्य पर्यटन स्थलों में पहुंचे सैलानी बर्फ के फाहों के बीच झूम उठे। बर्फ की चाह में क्रिसमस पर हिमाचल सैलानियों से पैक रहेगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए 24 घंटे दुकानें खुली रहेंगी। हिमपात की सूचना मिलते ही शिमला, मनाली समेत कई पर्यटन स्थलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ गई है। इससे नववर्ष के आगमन तक हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल आगामी दिनों में भी पर्यटकों से गुलजार रहेंगे। मौसम के बदले मिजाज से पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं।
शिमला में 70, मनाली में 80, धर्मशाला में 60 और कसौली में होटलों में 80 फीसदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई और यह लगातार बढ़ती जा रही थी। इसके बाद मंगलवार से सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। शिमला, कुफरी, डलहौजी, रोहतांग आदि में बर्फ गिरने के बाद क्रिसमस पर बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में पहुंच सकते हैं।