महाकुंभ 2025: यात्रियों की सुविधा को लेकर विशेष ट्रेनों का हुआ संचालन शुरू

मीरजापुर, महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों में से 14 का ठहराव मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशनों पर सुनिश्चित किया गया है। प्रमुख तिथियों पर चलने वाली ये ट्रेनें प्रयागराज कुंभ में यात्रियों को आसानी से पहुंचाने में सहायक होंगी।

रेलवे पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि मैसूर-दानापुर एक्सप्रेस तीनों स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन मिर्जापुर में सुबह 3:13 बजे और चुनार में 4:05 बजे रुकेगी। वापसी के दौरान चुनार में सुबह 7:00 बजे और मिर्जापुर में 7:30 बजे ठहरेगी।

कामाख्या-टूंडला विशेष ट्रेन मिर्जापुर में सुबह 8:28 बजे और टुंडला से लौटते समय दिन में 11:48 बजे रुकेगी। नाहरलगुन-टूंडला एक्सप्रेस मिर्जापुर में रात 9:00 बजे और लौटते समय रात 9:18 बजे ठहरेगी।

अन्य ट्रेनों में टाटानगर-टूंडला एक्सप्रेस, रांची-टूंडला एक्सप्रेस, पटना-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन, गया-प्रयागराज ट्रेन, और डॉ. आंबेडकर नगर-बलिया एक्सप्रेस का भी ठहराव मिर्जापुर, चुनार और विंध्याचल स्टेशनों पर होगा।

इसके अतिरिक्त उधना-गाजीपुर, विश्वामित्र-बलिया, वलसाड-दानापुर, वापी-गया एक्सप्रेस, और रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस मिर्जापुर तथा चुनार में रुकेगी। वहीं, सोगरिया-दानापुर ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर ठहरेगी।

महाकुंभ के दौरान रेलवे की यह व्यवस्था लाखों यात्रियों को कुंभ नगरी तक पहुंचने में सुगमता प्रदान करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें