अयोध्या : 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए बुक हो रहे हैं होटल, व्यापार में होगा इजाफा

अयोध्या । भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पहली बार पड़ रहे अंग्रेजी नव वर्ष में भी अयोध्या में लोगों का जमावड़ा लगेगा। बड़ी ही तेजी से अयोध्या के होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। इसमें प्रदेश के ही नहीं बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान व दक्षिण के लोग भी शामिल रहेंगे। 70 फीसदी कमरे बुक हो चुके हैं। 31 दिसम्बर से दो जनवरी तक के लिए बुकिंग अधिक हो रही है।

यूं तो हिंदी नववर्ष चैत्र माह को माना जाता है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो अंग्रेजी साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर पहुंच माथा टेकते हैं। उनकी यह कामना रहती है कि साल के पहले दिन प्रभु के दर्शन मिल जाएं। वैष्णों देवी, खाटू श्याम, उज्जैन, काशी विश्वनाथ, मथुरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। उधर, प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।

सुरक्षा व्यवस्था के भी होंगे पुख्ता इंतजाम

एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि नए वर्ष पर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, लता चौक, गुप्तारघाट व सूर्यकुंड समेत अन्य पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

अस्थाई मंदिर में भी पहुंचते थे बड़ी संख्या में भक्त

22 जनवरी 2024 के पहले रामलला वर्षों तक तिरपाल में विराजमान रहे। इसके बाद उनका आस्थायी मंदिर बन गया। इसमें आने के बाद दर्शन की अवधि भी बढ़ गई। 2023 में भी अंग्रेजी नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया था। इस बार रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं और अयोध्या विश्व के मानचित्र पर छा चुकी है। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

व्यापार में भी होगा इजाफा

भीड़ बढ़ने के साथ ही अयोध्या के व्यापार में भी इजाफा होगा। महापौर गिरिशपति त्रिपाठी मानते हैं कि रामलला के मंदिर के बाहर टीका लगाने वाला ही प्रतिदिन 800 से एक हजार रुपये की कमाई कर लेता है। भीड़ बढ़ने के बाद पूजन सामग्री व रेस्टोरेंट की आय में भी इजाफा होता है।

जानिए, क्या कहते हैं होटल व होम स्टे संचालक

अयोध्या में श्रद्धालु व पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही बड़ी संख्या में होटल व होम स्टे का संचालन हो रहा है। धर्मपथ स्थित होटल राम प्रस्थ के मालिक राम जी पाण्डेय ने बताया कि नए वर्ष को लेकर बुकिंग तेज हो गई है हमारे यहां होटल जनवरी व फरवरी माह में लगभग सारे रूम फुल हो चुके। अयोध्या हनुमानगढ़ी के निकट संचालित होटल न्यू श्री राम पैलेस के मालिक श्यामजी गुप्ता ने बताया कि अमूमन बुकिंग 31 दिसम्बर से दो जनवरी के बीच ही हो रही है। महाराष्ट्र, दिल्ली व दक्षिण भारत के लोगों ने भी रूम बुक कराया है। सुरक्षा कारणों से सभी की आईडी जमा कराई जाती है। सप्तसागर कालोनी स्थित हनुमतकृपा होम स्टे संचालक पुष्कर मिश्रा ने भी बताया कि उनके पास नए वर्ष के आस-पास के लिए कमरे बुक कराए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें