नई दिल्ली। फेमस एक्टर अल्लू अर्जुने के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शकारियों को लेकर अपडेट सामने आया है। कोर्ट ने सोमवार (23 दिसंबर) को 6 लोगों को दस हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। आपको बता दें कि, इन लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रोटेस्ट किया और टमाटर भी फेंके थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा इन लोगों को अरेस्ट किया गया था। हालांकि, अब अदालत ने इन छह लोगों को राहत दे दी है।
कौन सी लगी धाराएं?
पुलिस ने छह प्रदर्शनकारियों के ऊपर बीएनएस की धारा 190, 191(2), 324(2), 331(5), 292, 126(2) और 131 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
प्रदर्शनकारियों ने फेंके थे टमाटर
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को रोकरने की काफी कोशिश की थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन के घर के अंदर टमाटर फेंके। इतना ही नहीं बल्कि गमले भी तोड़ डाले। बताया जा रहा है कि प्रोटेस्ट के वक्त सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई थी।
सीएम ने की हमले की निंदा
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं। इस संबंध में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं होने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।”