ओवरसीज बैंक में सेंध मारी कर चोरी करने वाले बदमाशों का पुलिस से आमना सामना इनकाउंटर में एक घायल अन्य फरार
लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी करने वाले एक बदमाश को सोमवार सुबह पुलिस नें मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया । वहीं अन्य तीन साथी मौके से फरार हो गए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि उनकी तलाश में टीम लगी हुई है।डीसीपी ने बताया कि इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में टीम लगी हुई थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां लौलाई गांव के पास जल सेतु इलाके से निकल रही है। इस पर पुलिस की तीन टीम चेकिंग कर उन गाड़ियों का इंतजार कर रही थी। गाड़ियों के आने पर उनको रोककर पूछताछ की गई। तभी उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। यह देख जवाबी फायरिंग में एक आरोपित दबोच लिया गया, लेकिन इस बीच दूसरी गाड़ी में सवार तीन साथी फरार हो गए। हालांकि पुलिस आगे घेराबंदी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बिहार राज्य के मुंगेर जिले के सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार है। आरोपित के पास से चोरी का कुछ माल, एक कार और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। अन्य तीन साथियों की तलाश में छह टीमें लगी हुई हैं। उनके रास्ते को ट्रेस किया जा रहा है। मटियारी चौराहा पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर दूर इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे बदमाश चार घंटे तक लगातार लाकर काटते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गश्त करने वाली पुलिस भी घटना से अनभिज्ञ रही। देखते ही देखते बदमाशों ने बैंक के 90 में से 42 लाकर काटकर उसमें रखा सामान पार कर गए। चोरी गए सामान का सटीक आकलन तो अभी तक नहीं हो सका है, लेकिन मोटा अनुमान है कि वे करोड़ों का सामान ले गए।
लाकर में अधिकतर लोग ज्वेलरी रखते हैं। बैंक प्रबंधन चोरी गए सामान की सूची तैयार कर लाकर बुक कराने वाले बैंक उपभोक्ताओं से संपर्क कर रहा है। बैंक मैनेजर तरफ से अज्ञात चोरों के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
खाली प्लॉट से दाखिल हुए थे चोर
रविवार दोपहर डेढ़ बजे बैंक के बगल की दुकान के मालिक जफर ने दीवार को कटा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बदमाश बैंक के पीछे खाली प्लाट से दाखिल हुए थे, जिसकी दीवार टूटी थी। बैंक के पीछे की दीवार को करीब दो फीट गोलाई में काटकर चार बदमाश अंदर दाखिल हुए। अलार्म सिस्टम के तार को काटा। इसके बाद लाकर रूम की दीवार को कटर से काटा और अंदर पहुंच गए।