डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां
वार्डन और कर्मचारी पर लगाया शराब पीकर मारपीट का आरोप
दी जाती हैं जातिसूचक गालियां और करियर खराब करने की धमकी
मारपीट का वीडियो भी दिखाया, डीसीपी ने एसीपी को दिया कार्रवाई का निर्देश
कानपुर। सर, हम लड़कियां दिन भर पढ़ती हैं। प्राइवेट काम भी करती हैं ताकि मां बाप के सपनों को पूरा कर सकें। मजबूरी में छात्रावास में रह रही हैं लेकिन हमारे साथ मारपीट की जाती है। जातिसूचक गालियां भी दी जाती हैं। देखिये, कैसे सोते में हमारी साथी को मारा जा रहा है.. क्या आपकी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। शनिवार को राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की लड़कियां डीसीपी पश्चिम के आगे इस तरह से गुहार लगाकर फफक पड़ीं। उन्होंने मारपीट का वीडियो भी दिखाया। डीसीपी ने एसीपी को जांच कर कार्रवाई के लिये कहा है।
मामला कल्याणपुर के छात्रावास का है। आरोप है कि वार्डन ने छात्राओं के साथ जमकर मारपीट की। नशे की हालत में जातिसूचक गालियां दीं। करियर खराब करने की धमकी तक दे डाली। मारपीट का वीडियो सामने आया है।
राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, इन्द्रा नगर कल्याणपुर में पचास से ज्यादा लड़कियां हैं, जो यहां रहकर पढ़ाई करती हैं। वार्डन किरन बाबा पर बालिका छात्रावास की छात्राओं ने मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किरन बाबा आए दिन शराब के नशे में लड़कियों के साथ मारपीट और जातिसूचक गलियां देती हैं। आईआईटी पांडुनगर से पढ़ाई कर रही कन्नौज निवासी छात्रा ने आज अपनी साथी छात्राओं के साथ कानपुर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि राजकीय छात्रावास की कर्मचारी गुड़िया सिंह ने भी शराब पीकर नशे की हालत में उनके छात्रावास के रूम नं0-16 में घुसकर बगैर किसी कारण बाल पकड़कर, लात-घूंसों, थप्पड़ों से छात्राओं की बुरी तरह पिटाई की, जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पीड़ितों ने ये भी बताया कि पुलिस में शिकायत करने की बात पर वार्डन ने छात्राओं का कैरियर बर्बाद करने व छात्रावास से निकलवाने की धमकी दी है। मामले में धनीराम बौद्ध ने डीएम से भी शिकायत करने की बात कही है।