राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए 11 छात्र चयनित हुए चयनित , दरअसल पीएम आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मातली में दो दिवसीय जनपदस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, पर्यावरण और दैनिक उपयोग के उपकरणों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। इस मौके पर सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के 11 छात्र-छात्राओं का चयन राज्यस्तर के लिए किया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज मातली में आयोजित जनपदस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीबीपी के कमांडेंट सचिव सिंह और जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली ने किया। प्रतियोगिता में जनपद के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल की प्रस्तुतिकरण देकर निर्णायकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इस मौके पर गोपाल विद्या मंदिर के दिव्या डिमरी, अल्पाइन पब्लिक स्कूल की तृप्ति सेमवाल और देवांश सेमवाल, एमडीएस स्कूल के शाश्वत नेगी, प्रियांशु सहित उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्ला से आनंदी रावत, चंदेली की प्रतीक्षा, कन्ताड़ी की सोनिया, सुनाली की स्मृति, देवरा के सुमित और जीआईसी की प्राची का चयन राज्यस्तर के लिए किया गया।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. राजेशी जोशी और सह समन्वयक डॉ. संजीव डोभाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 108 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इसके बाद इनके पांच-पांच आइडिया को पोर्टल पर पंजीकृत कर नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन और विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग केंद्र सरकार को भेजा जाता है।
पूरे देश से 10 प्रतिशत आइडिया को चयनित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलता है। इस मौके पर रोहिणी बिजल्वाण, हर्षा रावत, विजयलक्ष्मी रावत, प्रशांत जोशी, संध्या तिवारी, अजय नौटियाल, सैयद अली, सुमेरा प्रजापति, मनीष सेमवाल, हरीश बलूनी आदि मौजूद रहे