फरीदाबाद: पुलिस ने 10 लाख की फिरौती मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद, फरीदाबाद में पुलिस ने 10 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गुरुवार गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया गया है। ये कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 65 की पुलिस टीम ने की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले में थाना आदर्श नगर में तरुण गोयल ने एक लिखित शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर को आरोपी अजय उर्फ अजू ने पहले फोन पर बात की और फिर रात आरोपी अजय अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता के घर पर आया। उसने कहा कि तेरे बच्चों को मरवा दूंगा और 10 लाख रुपए की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद और सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय उर्फ अज्जु निवासी गांव लुलवाड़ी पलवल को गिरफ्तार किया गया है। जिससे एक मोबाइल बरामद हुआ है। आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर पहले से 5 मुकदमे अवैध हथियार के फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई