अमित शाह ने आंबेडकर के बयान पर दी सफाई कहा कांग्रेस ने मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है

अंबेडकर के अपमान के कांग्रेस के आरोप का गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही को तोड़-मरोड़कर पेश किया. कांग्रेस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बीजेपी वक्ताओं ने मुद्दों को तथ्यों के साथ पेश किया, जिससे पुष्टि हुई कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया और आपातकाल लगाकर संविधान का उल्लंघन किया, न्यायपालिका, सेना के शहीदों का अपमान किया और संविधान तोड़ा और भारत की भूमि दूसरे देशों को देने की साजिश भी की।

अमित शाह ने कहा कि संसद में इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव में हराया. कांग्रेस ने अपनी हार सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये। जहां तक ​​भारत रत्न देने की बात है तो कांग्रेस के नेता खुद भारत रत्न देते रहे हैं, लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब को भारत रत्न मिलने से रोकने की कोशिश की।

मेरे भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
अमित शाह ने कहा कि मैं उस पार्टी से आता हूं जो कभी भी अंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता. राज्यसभा में मैंने जो कहा, कांग्रेस ने उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया. कांग्रेस ने भी सच्चाई को गलत तरीके से पेश कर भ्रम फैलाया है।’ 31 दिसंबर 1980 को मंडल आयोग की रिपोर्ट आई, जिसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, 1990 में जब गैर कांग्रेसी सरकार आई तो मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू की गई. उस समय राजीव गांधी विपक्ष के नेता थे, जिन्होंने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ लंबे-लंबे भाषण दिये थे.

मेरा भाषण राज्यसभा के रिकॉर्ड में है
अमित शाह ने कहा, ”जिन्होंने जीवन भर अंबेडकर का विरोध किया, वे गलतफहमी फैला रहे हैं, मेरा पूरा भाषण राज्यसभा के रिकॉर्ड में है, जबकि कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं बचा था, वे मेरे भाषण का आधा हिस्सा दिखाकर गलतफहमी फैला रहे हैं।” मैं उस समूह से आता हूं जो बाबा साहेब जैसों का अपमान करने का सपना भी नहीं देख सकता। हम जानते हैं कि देश के संविधान को समावेशी बनाने और दलितों को इतने गहरे स्तर तक ले जाकर वंचितों को न्याय दिलाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हम ऐसा कोई काम नहीं कर सकते जिससे बाबा साहब का अपमान हो. मैं कांग्रेस के गलत काम की निंदा करता हूं.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें