नैनीताल, नगर के कांग्रेस नेता रईश भाई को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड के महासचिव जनाब बुनाई हसनी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सोंपी है।
रईस भाई ने अपनी नियुक्ति पर बोर्ड के मौलाना नौशाद अहमद, कबीर अन्जुम उस्मानी प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड आभार व्यक्त किया है। जबकि पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी लीला बोरा, अधिवक्ता राजेंद्र परगाई, आसिफ अली, मो. तैय्यब, नजाकत अली व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल तथा नाजिम बख्श सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी हैं।