केडी सिंह बाबू स्टेडियम: लोकनिर्माण विभाग अधिकारी व कर्मचारियों के बीच होगा क्रिकेट का मुकाबला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की क्रिकेट टीमों के बीच जनवरी के तीसरे सप्ताह में मुकाबला आरंभ होगा। इसमें चार क्रिकेट मैच लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग के सब डिवीजन के कर्मचारी एवं खेल अनुभवी अमित ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जनवरी माह में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला होगा। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों की चार टीमें अलग-अलग खेलते हुए फाइनल में आमने सामने भिड़ेगी।

उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से संभवत: यह क्रिकेट का मुकाबला आरंभ होगा। एक सप्ताह के आयोजन के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल मुकाबले को लेकर 18, 19, 25, 26 जनवरी को खेल मैदान बुक किया जा रहा है। फाइनल मैच के लिए तेज पिच वाले खेल मैदान की तलाश कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें