हरियाणा , भिवानी से एक मामला सामने आया है जहां एक दोस्त ही बना दोस्त की जान का दुश्मन , दरअसल मामला कुछ ओर है. आपको बता दें कि भिवानी की डीसी काॅलोनी निवासी सतबीर उर्फ अजय को उसके तीन साथियों ने पहले उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के दौरान ही आपस में उनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही तेजधार हथियार से अजय का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
भिवानी के जीबीटीएल मिल में काम करने वाले मजदूर की हत्या मामले में सोमवार को कार्रवाई करने को लेकर शहर थाना पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस आपस में सीमा के लिए उलझ गई। काफी देर बाद सीमा जीआरपी चौकी की मिली। इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस हिसार थाना के प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं इस संबंध में तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। दरअसल, रविवार रात को डीसी कॉलोनी निवासी सतबीर उर्फ अजय की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए थे।
इस मामले में रात को शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। लेकिन वारदात रेलवे लाइनों के बेहद समीप हुई थी। इसलिए इस मामले को राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा गया। मंगलवार सुबह काफी देर तक सीमा को लेकर दोनों थानों की पुलिस आपस में ही उलझी रही। लेकिन बाद में राजकीय रेलवे पुलिस हिसार थाना प्रभारी राधेश्याम को सूचना दी गई। इसके बाद हिसार से जीआरपी थाना प्रभारी की टीम भिवानी नागरिक अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह पूरा झगड़ा शराब पीेने के बाद हुआ
आपको बता दें कि डीसी काॅलोनी निवासी सतबीर उर्फ अजय को उसके तीन साथियों ने पहले उसे शराब पिलाई थी। शराब पीने के दौरान ही आपस में उनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही तेजधार हथियार से अजय का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मौके पर डायल 112 की टीम बुलाई गई। वारदात रविवार रात साढ़े आठ बजे की है। शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। सोमवार सुबह इसका पोस्टमार्टम हुआ। हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। एरिया जीआरपी चौकी का लगता है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। –