Women’s Junior Asia Cup 2024:  खिताबी जंग में भारत की बेटियों ने मारी बाजी, पेनाल्टी शूटआउट में चीन को. ..

नई दिल्ली। वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 के खिताबी जंग में टीम इंडिया ने चीन को मात देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने 3-2 के स्कोर से जीत हासिल की। बता दें, दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ रहा था जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से विजेता टीम का फैसला हुआ। मुकाबले में भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में साक्षी राणा, मुमताज खान, इशिका और गोलकीपर निधि ने अहम भूमिका निभाई।

 

दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन ने शानादार शुरुआत की। इस दौरान मैच का पहला गोल भी चीन की ओर से ही आया। टीम के लिए पहला और इकलौता गोल जिंजुंग ने 30वें मिनट पर किया था। बता दें, हाफ टाइम तक टीम इंडिया पीछे रही थी। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी कनिका ने शानदार गोल दाग टीम को 1-1 से बराबरी पर खड़ा कर दिया।

 

खेल के खत्म होने तक दोनों टीम 1-1 के साथ बराबरी पर थी। जिसकी वजह से पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इस दौरान भारत की ओर से पहला प्रयास साक्षी राणा ने किया और वह सफल रही। इसके बाद मुमताज ने दूसरा प्रयास किया लेकन वह गोल नहीं कर सकीं। वहीं, तीसरे प्रयास में इशिका गोल दागने में सफल रही थी। जबकि, चौथी बार में कनिका ने कोशिश की लेकन वह भी असफल रही। शूटआउट का आखिरी प्रयास सुनेलिता ने किया और वह इस दौरान सफल रही।

 

शूटआउट के दौरान भारतीय गोलकीपर निधि ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान चीन के तीन गोल रोके। चीन की ओर से पहला प्रयास वांग ली हांग जिसे निधी ने बड़े आसानी से रोक लिया था। लेकिन वह चीन के दूसरे और तीसरे प्रयास में गोल होने को नहीं रोक सकी थी। हालांकि, चौथे और पांचवें प्रयास को उन्होंने रोका और भारत की इस रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें