सर्दियों में यदि शिमला जाएं तो इन जगहों पर घूमना न भूले, जानें शिमला के बेस्ट प्लेसेस

Shimla Tourist Places Visit During Winter Vacations Best Destination In Shimla Disprj

पहाड़ों की रानी शिमला हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में शामिल है, जहां साल भर सबसे  अधिक पर्यटक घूमने पहुंचते  हैं। दिसंबर-जनवरी के महीने में ये हिल स्टेशन बर्फ से ढके पहाड़ों, ठंडी हवाओं, हरे-भरे देवदार के जंगलों के कारण आकर्षक पर्यटन स्थल बन जाते हैं। बर्फबारी का आनंद लेने,विंटर स्पोर्ट्स, क्रिसमस और  न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए इस मौसम में शिमला जरूर जाएं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिमला के बेस्ट प्लेस जहां आपको जरुर जाना चाहिए

माल रोड, शिमला

शिमला का माल रोड काफी मशहूर  है। अगर आप शिमला घूमने जाएं और माल रोड की सैर न करें तो आपकी ट्रिप अधूरी ही मानी जाएगी। शिमला माल रोड एक भीड़भाड़ वाली बाजार है जिसके दोनों तरफ सजी दुकानें, कैफे आदि ब्रिटिश शैली में बने हैं और अंग्रेजी हुकूमत के दौर की याद दिलाते हैं। हालांकि अब ये स्थल पर्यटकों के बीच  आकर्षण का केंद्र  है। यहां खरीदारी के  साथ ही लजीज खान-पान और  शिमला की संस्कृति का अनुभव ले सकते हैं।

Shimla Tourist Places Visit During Winter Vacations Best Destination In Shimla Disprj

जाखू मंदिर

शिमला में एक विशाल और भव्य हनुमान मंदिर है जिसे शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है। शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा खड़ी है। भगवा रंग की इस भव्य प्रतिमा को दूर से देखने वाले करीब से मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं।

कुफरी

शिमला  से लगभग 40 मिनट का सफर तय करके आप कुफरी जा सकते हैं। कुफरी को सर्दियों का वंडरलैंड कहते हैं। यहां पहाड़ी इलाकों में बहुत ज्यादा बर्फ जम जाती है। कुफरी अपनी बर्फबारी, घुड़सवारी और स्कीइंग के लिए लोकप्रिय है। रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठाना  चाहते हैं तो कुफरी जरूर घूमने जाएं।

चैल

शांत और सुरम्य पर्यटन स्थल के तौर पर प्रसिद्ध चैल जरूर घूमने जाएं। चैल अपने पैलेस होटल के लिए जाना जाता है। चैल शिमला से लगभग 47 किमी दूर है। दो घंटे का सफर तय करके चैल पहुंचा जा सकता है। चैल अपनी खूबसूरत वादियों, घने पेड़ों और चारों ओर बर्फीली पहाड़ियों के लिए लोकप्रिय है।

नारकंडा

शिमला से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नारकंडा। ये बेहद ही खूबसूरत जगह है और काफी ऊंचाई पर स्थित है। यहां आप कैम्पिंग और एडवेंचर कर सकते हैं। यहां पर बर्फबारी भी होती है जिसका मजा आप नवंबर से जनवरी के बीच ले सकते हैं। हर साल यहां काफी सैलानी पहुंचते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल