शादीशुदा युवक ने नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर ,आत्महत्या के लिए उकसाया

हरिद्वार, आत्महत्या के लिए नाबालिग को उकसाने के आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने शादीशुदा होते हुए भी नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया था।दरअसल, गत चार दिसंबर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के स्कूल से घर वापसी न आने पर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की खोज के लिए उसकी कॉल डिटेल निकाली, जिसमें युवती के ग्राम दहियाकी निवासी एक युवक के साथ बात करने की बात सामने आई। पुलिस ने ग्राम दहियाकी निवासी रवि कुमार से जब पूछताछ की ताे उसने बताया कि नाबालिग के साथ उसका पिछले वर्ष से प्रेम प्रसंग था।

गत 27 नवंबर को जब नाबालिग ने उससे शादी करने की बात कही तो रवि ने अपने शादीशुदा होने की बात नाबालिग को बताई। प्रेमी के शादीशुदा होने की बात सुनकर नाबालिग ने नहर में छलांग लगा दी। एसएसपी के पीआरओ बिपिन पाठक ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories