कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पहुंचे शांतिकुंज, पुष्पवर्षा किया गया स्वागत

हरिद्वार, कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पहुंचे शांतिकुंज, कार्यकर्ताओं ने उनका वहां पर स्वागत किया बता दें कि दक्षिण अफ्रिका के डरबन में हुए 11वें कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता हर्ष व्यास और सुनील सिंह शांतिकुंज पहुंचे। जहां शांतिकुंज के कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। हर्ष व्यास व सुनील सिंह ने शांतिकुंज पहुंचकर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख शैलदीदी से भेंट कर आशीष लिया। शैलदीदी ने दोनों खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि अपनी मेहनत को हमेशा और भी बेहतर बनाते रहें और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें। ज्ञातव्य हो कि दोनों खिलाड़ी गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ता क्रमशः हरीश व्यास और रमेश सिंह के सुपुत्र है, इसलिए दोनों दक्षिण अफ्रीका-कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर सीधे शांतिकुंज पहुंचे। इस खेल में 16 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

बता दें कि कॉमनवेल्थ कराटे चैम्पियनशिप में एक दिसंबर को देहरादून निवासी हर्ष व्यास ने सीनियर वर्ग टीम कूमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है तो वहीं चंपावत निवासी सुनील सिंह ने जूनियर वर्ग (माइनस 55 किग्रा भार ग्रुप में) के व्यक्तिगत कराटे स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और इसी खेल के टीम कूमिते में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ी उत्तराखंड फेडरेशन की ओर से खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व किया। शांतिकुंज पहुंचने पर व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी, परमानंद द्विवेदी उदय किशोर मिश्र सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और देश के लिए स्वर्णपदक जीतने पर बधाई दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories