रेलवे ने रद्द की 9 लोकल ट्रेनें: 6, 7, 8 और 9 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 9 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में अधोसंरचना विकास कार्य किया जाना है। इस दौरान 6, 7 और 9 दिसंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक कम होगा। 6, 7, 8 और 9 दिसंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। आज गुरुवार काे रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बिलासपुर, कोरबा और जूनागढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन रद्द रहेंगी।

रद्द होने वाली गाड़िया

6 एवं 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू , 6 दिसम्बर को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू , 7 दिसम्बर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर , 7 दिसम्बर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर , 8 दिसम्बर को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर , 8 दिसम्बर को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर , 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू , 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु एवं 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल