सहारनपुर से भटकते-भटकते हरिद्वार पहुंचा बच्चा: पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक लापता नाबालिग बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों को ढूंढ निकाला और उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया, जिससे परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलकपुरी भिक्कमपुर में एक नाबालिग लड़का लावारिस हालत में घूमता हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह तुतलाकर बोलने के कारण कोई जानकारी नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सोशल मीडिया का सहारा लिया और वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया।

जांच में पता चला कि बच्चा सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र का निवासी है और पथरी क्षेत्र में अपनी नानी के घर में रहता था। रास्ता भटकने के कारण वह लक्सर के भिक्कमपुर क्षेत्र में आ गया था। इसके आधार पर पुलिस ने बच्चे के परिजनों से संपर्क किया और उसे सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।

परिजनों ने बच्चे को सकुशल पाकर पुलिस के त्वरित और उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories