सोमवार को संसद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी। संसद में पीएम मोदी ने फिल्म देखी थी। पीएम मोदी के साथ अमित शाह, ओम बिरला, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और कंगना रनौत भी मौजूद थीं। इस दौरान फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी भी संसद में मौजूद थे। इसपर जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है। इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, “मैंने फिल्म नहीं देखी और न ही मेरी देखने की कोई इच्छा है।”
इस दौरान अखिलेश यादव ने संभल मामले पर कहा, “जिस दिन से सदन शुरू हुआ है, उसी दिन से हमारी पार्टी ने संभल को लेकर बात करने की कोशिश की है लेकिन सदन नहीं चला। हमारी मांग अभी भी वही है कि संभल को लेकर हम लोग चर्चा करना चाहते हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं क्योंकि अधिकारियों का जिस तरह का व्यवहार है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और वहां की सरकार के इशारे पर मनमानी कर रहे हैं। मनमानी इस हद तक है कि वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं।”